बिहार पृथ्वी दिवस पर डीएम सहित पदाधिकारियों ने की पौधारोपण,
मुंंगेर।बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने स्थानीय सुरेन्द्र बाबु पार्क में पौधारोपण किया। साथ में वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भी मनरेगा के तहत सधन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज सभी प्रखंड, पंचायतों एवं सरकारी कार्यालयों में पौधारोपण किया गया। जिला पदाधिकारी ने मीडियों को संबोधित करते हुए कहा कि रिकाॅर्ड 5 लाख पौधारोपण किया गया है जिसे बढ़ाकर इस माह में 7 लाख तक लक्ष्य रखा गया है। मुंगेर हरा भरा जिला है। इसे और भी पर्यावरण दृष्टि से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाय। बाढ़ के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि किसी भी बसावट क्षेत्र में इसकी समस्या नहीं है। कुछ लोग ऊंचे स्थल पर रह रहे है। निदेश दिया गया कि उन्हें पॉलिथीन सीट, शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था की जाय। सभी अचंलाधिकारी, आपदा प्रभारी को अलर्ट मोड में रहने का भी निदेश दिया गया है।
