खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी ने किया कई दियारा क्षेत्रों का भ्रमण,
गंगा में बढ़ते जल स्तर का लिया जायजा, 

669 Views

जिला पदाधिकारी ने किया कई दियारा क्षेत्रों का भ्रमण,
गंगा में बढ़ते जल स्तर का लिया जायजा, मुंंगेर।  जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने गंगा से सटे कई दियारा क्षेत्रों का भ्रमण किया एवंं जिले में बढ़ते गंगा जल स्तर का जायजा लिया । आपदा प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण साथ थे। उन्होंने जाफ़र नगर, सीता चरण, आदर्श ग्राम टिकरामपुर शंकरपुर मय तौफिर, बरदह सिताकुंडडीह के गंगा दियारा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण भी किया ।उसके बाद बरियारपुर के बंगाली टोला, कल्याणपुर एवं घोरघट क्षेत्र का भी भ्रमण किया गया। उन्होंने बताया कि अभी जलस्तर 38.95 पर है । सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बसावट में अभी गंगा काा पानी नहीं आया है। जिला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को सतर्क और वॉचफुल रहने का निदेश दिया है। सभी निबंधित नावों की सूची  एवं परवाना के साथ रेडी मोड में रखने का निदेश दिया। उन्होंने बताया कि सैंड बैग सहित सभी आवश्यक कटाव क्षेत्रों में पर्याप्त व्यवस्था, 16 गोताखोर क्यूआरटी  के रूप में तैयार हैं। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा जारी आपदा कंट्रोल रूम नंबर जारी करते हुए कहा कि उक्त नंबर पर कोई भी व्यक्ति बाढ़ से संबंधित सूचना/जानकारी/शिकायत या सहायता हेतु अविलंब संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *