बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ का प्रदेश उपसचिव बनी प्रेम सखी,
शिक्षकों ने किया सम्मानित,
मुंगेर। जिला के खड़गपुर प्रखंड की प्रेम सखी कुमारी को “बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ” का प्रदेश उपसचिव बनने से शिक्षकों ने खुशी व्यक्त करते हुए फूल मालाएं एवं बुके देकर सम्मानित किया। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश कमिटी का तीन वर्ष पूर्ण होने के उपरांत दिनांक 01. 08 . 2021 को कमिटी के पुनर्गठन के साथ ही कमिटी विस्तार भी किया गया। जिसमें मुंगेर जिले के खड़गपुर प्रखंड की प्रेम सखी कुमारी को प्रदेश उपसचिव बनायी गयी। उपसचिव बनने के साथ ही लगातार फोन और सोशल मीडिया पर बधाई का तांता लगा रहा। शिक्षकों ने मध्य विद्यालय वागेश्वरी में प्रेम सखी कुमारी का फूल मालाएं एवं बुके देकर सम्मानित किया । साथ ही यह संकल्प भी लिया कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मान लेती हमारा संघर्ष जारी रहेगा।कार्यक्रम में नेहा कुमारी,सरोजनी कुमारी, सीता कुमारी,संजय कुमार सिंहा, उदय कुमार,अरविंद कुमार सिंह(प्रखंड कोषाध्यक्ष),विनय कुमार(प्रखंड सचिव)सुभाष कुमार, राजेश कुमार, सतीश कुमार और हिमांशु कुमार थे।
