तारापुर राजनीति

छात्र छात्राओं को पंजीयन में आ रही परेशानी के विरोध में एबीवीपी ने किया तालाबंदी,

612 Views

छात्र छात्राओं को पंजीयन में आ रही परेशानी के विरोध में एबीवीपी ने किया तालाबंदी,

 तारापुर।
एबीवीपी ने आर एस कॉलेज में स्नातक सत्र 2020 – 23 के प्रथम खंड के छात्र छात्राओं को पंजीयन में आ रही परेशानी के विरोध में तालाबंदी किया।  शिक्षक एवं कर्मचारी को घंटो बंधक रहना पड़ा।  विश्वविद्यालय प्रशासन के डीएसडब्लू प्रो. अनूप कुमार के द्वारा आश्वासन दिया गया है की छात्र छात्राओं के हित को देखते हुए जाति में सुधार कर पंजीयन कराने का काम किया जाएगा।  एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौतम राज ने बताया कि स्नातक सत्र 2020 23 के प्रथम खंड के छात्र छात्राओं का पंजीयन कराने का तिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा निकाला गया है ।  छात्र-छात्राओं के नामांकन दाखिला के वक़्त जाति कोटि गलत भरा गया है। कई अन्य त्रुटियां भी है।  सुधार को लेकर छात्र छात्राएं अपना आवेदन कर रहे हैं। महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि जाति को छोड़कर अन्य त्रुटियां में ही सुधार संभव है। नगर मंत्री रोशन चौधरी ने कहा कि समस्या को देखते हुए प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन  सौंपा गया। निष्कर्ष नहीं निकलने के कारण महाविद्यालय परिसर में तालाबंदी, विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य करुण शर्मा का कहना था कि महाविद्यालय प्रशासन को  48 घंटे के अंदर समाधान निकालने का समय दिया है । परिषद के सदस्य मानव राज सुमित कुमार एवं निशा कुमारी ने कहा कि जिस समय नामांकन हेतु कागजात सत्यापन किया जा रहा था, उस समय नामांकन ले लिया गया था। अब महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा बोला जा रहा है कि अगर हमें नामांकन के मुताबिक कागजात नहीं मिलता है, तो नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। मौके पर राजकुमार निशांत अशोक रमेश सोनू दीपक अंशु प्रिया सहित  छात्र-छात्राएं  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *