मुंगेर राजनीति

ग्रामीण विकास मंत्री ने किया मनरेगा योजना से निर्मित नाला पीसीसी सड़क चेक डैम का उद्घाटन,

551 Views

ग्रामीण विकास मंत्री ने किया मनरेगा योजना से निर्मित नाला पीसीसी सड़क चेक डैम का उद्घाटन,

तारापुर।
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार  तारापुर विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरा पर पहुंचे। प्रथम दिवस उन्होंने मनरेगा से मनरेगा योजना से निर्मित नाला पीसीसी सड़क, चेक डैम का उद्घाटन किया।कौन-कौन सी योजना का किया उद्घाटन :- मंत्री श्री कुमार ने गनेली पंचायत में 3 माईल चौक से जीवन स्वर्णकार घर तक ढक्कन सहित नाला निर्माण योजना सहित  कुल 5 स्थानों पर एक करोड़ 16 लाख 20 हजार 751 रूपये की लागत की योजना का उद्घाटन किया।बोल मंत्री आधा दर्जन गांव के विकास कार्यों का करेंगे भौतिक निरीक्षण :-उन्होंने बताया कि वह क्षेत्र के दो दिवसीय दौरा पर अपने विभाग के द्वारा निर्मित योजनाओं को देखने के लिए आए हैं।  राज्य में जो विकास के कार्य हो रहे हैं, उसको समझने एवं जानने के लिए घूम रहा हूं। दो दिनों में आधा दर्जन गांव में जाकर विकास कार्यों का भौतिक निरीक्षण करेंगे। मनरेगा से निर्मित विभिन्न प्रकार की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जनता को योजनाओं का लाभ किस रूप में मिल रहा है, इसकी समीक्षा करेंगे।  मैं समझता हूं कि बिहार का कोई घर नहीं बचा है, जिनको सरकारी योजनाओं से आच्छादित नहीं किया गया हो । इसी प्रकार से नीतीश कुमार के शासनकाल में हर लोगों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कहां क्या दिए निर्देश :-रामपुर विषय पढ़वाड़ा गनेली धोबई पंचायत में उद्घाटन के क्रम में उन्होंने गलियों में जल जमाव की समस्या देखी। सड़कों के किनारे मवेशी बंधे हुए देखें। धोबई में किसान ध्रुव चौधरी से जलजमाव के कारण सौ बीघा की मूंग की फसल गलने की शिकायत सुनी। डीडीसी को नाला सफाई कर समाधान को कहा। उन्होंने जनता से अपील किया कि सरकार की योजना को खुद की योजना समझें। योजना टिकाऊ और लाभदायी होगी। किसानों के हित में चेक डैम एक उपयोगी योजना है। इसकी शुरुआत नालंदा जिले से हुई थी।  अब राज्य के साथ-साथ पूरे देश में बनाए जाने लगा है। 15 अगस्त से कार्यरत होगा आरटीपीएस :-
राज्य के सभी जिलाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि सभी पंचायत सरकार भवन में 15 अगस्त से आरटीपीएस को कार्यरत किया जाए। जनता को विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय आना जरूरी नहीं होगा। सप्ताह में 1 दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा महीने में 1 दिन जिला स्तरीय पदाधिकारी भी यहां बैठेंगे। धोबई में ई. रोहित चौधरी ने मंत्री श्रवण कुमार का बुके देकर स्वागत किया । तारापुर विधानसभा का उपचुनाव के दृष्टिकोण से मंत्री के कार्यक्रम को जनता देख रही है। मंत्री ने इसे सिरे से नकारते हुए विकास कार्यों की समीक्षा तक सीमित बताया।क्षेत्र में चर्चा का बना विषय :-
बता दें कि मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का सिर्फ उद्घाटन करना क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि उन्होंने तारापुर क्षेत्र आकर विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया पर एक भी योजना का शिलान्यास नहीं किया ।
दो योजना में नही लिखी गयी है प्राक्कलित राशि :-बतादें की विषय गांव में 43 लाख एवम खानपुर गांव में 44 लाख 90 हजार की योजना में शिलापट्ट में प्राक्कलित राशि अंकित नहीं है। पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि राशि अंकित नहीं है, तो करा दिया जायेगा। हड़बड़ी में पिछले दिन शुक्रवार को ही उद्घाटन किये जाने को लेकर बोर्ड लगाया गया है।कौन-कौन थे साथ :-उद्घाटन समारोह के क्रम में पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष संतोष साहनी, ज्ञानचंद पटेल, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, आप्त सचिव कौशलेंद्र कुमार, एसडीओ रंजीत कुमार, सीओ बंदना कुमारी, पीओ रमन जी भाई, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी, जितेंद्र कुशवाहा, राजीव कुमार सिंह,  रवि प्रकाश, सुजीत कुमार मुन्ना, नरेश प्रसाद सिंह, वचनदेव बिंद सहित अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *