खास खबर मुंगेर

डीएम ने दिया निदेश प्रत्येक पंचायत में लोक सेवा केन्द्र को सुनिश्चित कराये, 

502 Views

डीएम ने दिया निदेश प्रत्येक पंचायत में लोक सेवा केन्द्र को सुनिश्चित कराये, मुंंगेर।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि प्रत्येक पंचायत में लोक सेवा केन्द्र को सुनिश्चित कराये। इसके लिए पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, मनरेगा भवन आदि का चयन कर ले। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि नल का जल योजना में 378 वार्ड में गुणवत्ता परीक्षण का कार्य चल रहा है, जो पीएचईडी एवं पंचायत के तकनीकी पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। कंट्रोल रूम एवं आईओटी यंत्र के संबंध में भी निदेश दिया गया। एचआरएमएस में अब काफी कम इंट्री/स्कैनिंग का कार्य बाकी है। सभी डीडीओ को पत्र देकर पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को भी निदेश दिया गया कि प्रखंडवार दिव्यांगजनों के यूडीआईडी/निबंधन हेतु कैंप लगाये। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि प्रत्येक विद्यालय का रेशनलाईजेशन कर विद्यार्थी एवं शिक्षकों का अनुपात संतुलन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *