स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों एवं वरिष्ठ / बृृृद्ध लोगों को नहीं किया जाएगा आमंत्रित : एसडीओ,
हवेली खड़गपुर। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक किए। उन्होंने कोविड 19 के संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह बनाने का निर्देश दिया उन्होंने कहा की समारोह में आम जनता को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। समारोह में भाग लेने वाले महा अनुभवों को ई कार्ड के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं वरिष्ठ / बृृृद्ध लोगों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के स्वतंत्रता दिवस को लेकर जो गाइडलाइन जारी किया गया है उसका शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा। बैठक में अपर एसडीओ धीरज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास, अंचलाधिकारी कुमार रविंद्र नाथ, थाना अध्यक्ष नीरज कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राकेश चंद्र सिंहा, अमित कुमार सहित गणमान्य लोग एवं पदाधिकारी थे।
