एसडीपीओ ने की थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी, दिए कई निदेश,
तारापुर।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार के कार्यालय में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमे पुलिस निरीक्षक पूनम सिन्हा सहित अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षो ने भाग लिया। अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ पंकज कुमार ने सभी थानों की पिछले माह में प्रतिवेदन कांडों एवं सभी लंबित तथा निष्पादित किए गए कांडों की समीक्षा किया।गिरफ्तारी के संबंध में कांडों में वारंट तामिला के दौरान फिरारियो की सूची पर समीक्षा की गई।परिवाद पत्र की विवरणी लंबित रहने का कारणों पर चर्चा हुई। चौकीदारी परेड की अद्यतन स्थिति पर समीक्षा हुई।थाना के सभी प्रकार के पंजीयों की अद्यतन स्थिति सहित पॉकेट डिस्पोजल की स्थिति पर भी चर्चा की गई।समीक्षा के उपरांत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अपराध पर नियंत्रण सहित शराबबंदी शरारती तत्वों को चिन्हित करने दिवा एवं संध्या गश्ती,समय समय पर वाहन जाँच अभियान सहित कई अन्य बिंदुओं पर थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन का भी निर्देश दिया गया।उन्होंने अनुमंडल अधीन सभी थानाध्यक्षों को पिछले माह में अच्छे कार्य के लिए शाबासी दिया। बैठक में तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, असरगंज के सुनील सहनी, हरपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष शिवेंद्र पासवान, संग्रामपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष राज नरायण अकेला थे।
