राजनीति हवेली खड़गपुर

अनियमित विद्युत आपूर्ति के विरुद्ध आक्रोश मार्च,अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता का फूंका पुतला,

645 Views

अनियमित विद्युत आपूर्ति के विरुद्ध आक्रोश मार्च,अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता का फूंका पुतला,

हवेली खड़गपुर।  
हवेली खड़गपुर में आइसोलेटेड प्लांट के बाद भी बिजली विभाग के पदाधिकारियों की अकर्मण्यता, लापरवाही और अनियमित आपूर्ति के विरुद्ध आक्रोश में छात्र राजद जिला अध्यक्ष ईशु यादव के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया।  आक्रोश मार्च खास बाजार, थाना मोड़, पुरानी चौक होते हुए अंबेडकर चौक पहुंचा। जहां मुंंगेर के अधीक्षण  अभियंता और कार्यपालक अभियंता का पुतला दहन किया।  ईशु यादव ने कहा बिजली विभाग के पदाधिकारियों की अकर्मण्यता, लापरवाही और महीनों से अनियमित विद्युत आपूर्ति के विरोध में आम जनता केेे समर्थन के साथ आक्रोश मार्च निकालनेे एवं पुतला दहन कार्यक्रम का निर्णणय लिया। अनियमित विद्युत आपूर्ति केे कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  छात्र छात्राओं की पढ़ाई बाधित होती है।   योगेश्वर गोस्वामी ने कहा कि दुकानदारों और लघु उद्योग करने वाले को आए दिन समस्या से जूझना पड़ रहा है। पंकज यादव ने कहा कि बुजुर्गों को इस उमस भरी गर्मी में काफी परेशानी हो रही है।मौके पर सूरज सुमन, विभास कुमार,अमित कुमार,राजू कुमार ,अनिकेत राज, सच्चिदानंद, निरंजन यादव,ओमकार, अभिषेक, राजन, ऋषिदेव थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *