प्रशिक्षण के दूसरे दिन किसानों की उमड़ी भीड़,
संग्रामपुर।प्रखंड के किसानों में मधुमक्खी पालन को लेकर इन दिनों उत्साह देखा जा रहा हैं। बताते चलें कि प्रखंड के ददरीजाला पंचायत अंतर्गत जाला गांव के प्रगतिशील कृषक सह मधुमक्खी पालक दिवाकर सिंह के आवास पर आयोजित पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षण स्थल पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। विदित हो कि बिहार सरकार के कृषि विभाग की ओर से संचालित कृषि प्रौद्योगिकी अभिकरण आत्मा द्वारा जिले के सभी प्रखंड में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसके तहत बुधवार को प्रशिक्षण के दूसरे दिन मास्टर ट्रेनर के रूप में स्टेट से आए संजय चौधरी, प्रखंड के बीटीएम रंजीत कुमार, जिला से ट्रेनर के रूप में आए पंकज कुमार के द्वारा किसानों को मधुमक्खी पालन के विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मधुमक्खी पालन करने में होने वाली लागत एवं सरकार के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में भी जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन किसानों के बीच प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर श्री चौधरी ने कहा कि मधुमक्खी पालन के लिए बनाए गए बक्से की कीमत कुल चार हजार है। जिसमें 36 सौ रुपए सरकार पे करती है एवं 400 रुपये किसान को देना होता हैं। जिसमे मधुमक्खी पालन के बक्से सहित मधुमक्खी के द्वारा तैयार किए गए मध किसान का होता है। एक बक्से से किसान लगभग एक बार में ढाई सौ रुपए का कमाई करते हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के लिए बक्से का कीमत चार हजार में तीन हजार सरकार पेय करती है। वही एक हजार रुपए किसान को पेय करना पड़ता है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से आए किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।
