एससीएस डीएवी के प्रणव ने 96 प्रतिशत अंक लाकर बना विधालय टॉपर, हवेली खड़गपुर।नगर के सुभाष चंद्र साहा डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रणव कुमार ने 96% अंक लाकर विद्यालय टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया प्राचार्य एसपी सिंह ने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली ने शैक्षणिक सत्र 2020 – 21 के लिए दशम वर्ग का परिणाम घोषित किया । पूर्व की शिक्षण सत्रों की तरह इस बार भी विद्यालय के बच्चों ने सत – प्रतिशत परिणाम देकर विद्यालय की गरिमा को बरकरार रखा है। विद्यालय के प्रणव कुमार 96%, अनुज कुमार 95.4%, स्वेतांग गौरव 94.4%,अभिनव रंजन 94%, स्नेहा कुमारी 92.8%, साक्षी 92.6%, श्रुति प्रिया 92.4%, अभिषेक कुमार 92.2 %, रितेश राज 91.6 %, ऋषभ राज 91.2%, का नाम रहा। उन्होंने अपने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए आगे के शैक्षणिक सत्र और उनके उत्तरोत्तर विकास के लिए कड़ी मेहनत और ईमानदारी से अपने कर्म पथ पर अग्रसर रहने की सलाह दी।
