आर्य शांतनु, सत्यम सागर और आर्या मिश्रा ने संयुक्त रुप से 94.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में रहे शीर्ष स्थान,
तारापुर।
सीबीएससी के दसवीं बोर्ड का परीक्षा फल जारी हो गया है ।शहर के शिक्षण संस्था पारामाउंट एकेडमी के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है । संस्थान के निदेशक महेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण विद्यालय बंद रखना पड़ा था। बावजूद बच्चों ने अपने मेहनत और संस्थान के दिशा निर्देश के अनुसार काम करते हुए सफलता की बुलंदियों को छुआ है । आर्य शांतनु सत्यम सागर और आर्या मिश्रा ने संयुक्त रुप से 94.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में शीर्ष पर रहे। अतुल शर्मा ने 93.4 प्रतिशत शिवम कुमार सिंह ने 92.4 प्रतिशत फहाद इमरान ने 90.4 प्रतिशत अजय कुमार ने 90.2 प्रतिशत आदित्य ओम ने 90.2 प्रतिशत पीयूष राज ने 90 प्रतिशत संतोष कुमार ने 89. 6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय के प्रथम 10 छात्र होने का गौरव प्राप्त किया । परीक्षा में सफल छात्रों का प्रतिशत विद्यालय का अच्छा रहा। आने वाले शैक्षणिक सत्र में सफलतम छात्रों द्वारा और अच्छे करने का प्रयास होगा। बच्चे देश के भविष्य हैं।
527 Views