तपोभूमि ऋषि कुंड के बादियों में की गई बाबा भोलेनाथ के गीत “जटा में गंगा माथे पर चंदा जोगी भेष बनाया है” की शूटिंग,
मुंगेर। श्रावण के पावन माह में बाबा मुकेशानंद जी के साथ, उनके सहयोग से भोले बाबा नाथ के गीत का फिल्माकंन मुंगेर में चल रहा है, भारत के जाने-माने एवं बिहार आइकन हीरो राजन कुमार ने गाने में मुख्य किरदार थे। मुंगेर के सबसे मनोरम स्थान तपोभूमि ऋषिकुंड के बादियों में, जहां तीन लेयर्स के पहाड़ों का एक खूबसूरत संगम जैसा है, ऐसी बेहतरीन लोकेशन में कैमरामैन संजीत कुमार संगम इस गीत को भव्य ढंग से कैमरा में कैद कर रहे थे। डायरेक्टर नीतीश कुमार गुंजन, मेकअप आर्टिस्ट पिंटू कुमार मंडल, साथ ही सदकर्माश्रम से आए हुए बाबा मुकेशानंद के शिष्य, अंकित कुमार, ऎक्ट्रेस मेघा राय क्वीन, पियूष कुमार (प्रोडक्शन), नन्दन कुमार इस गाने से जुड़े हुए हैं। इस गाने को तैयार करवाने में चन्दन यादव का काफी सहयोग है। आज की शूटिंग में राजन कुमार सहित तमाम स्थानीय कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया। इस गीत का नाम है “जटा में गंगा माथे पर चंदा जोगी भेष बनाया है”। इसके लिरिक्स राईटर और कम्पोज़र पुनीत पुकर हैं, सिंगर पुनीत पुकर हैं और संगीत अमित दुलारा का है।
