अनुकंपा पर नियुक्ति की मांग,
मुंगेर।विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों में कार्यरत वैसे कर्मी जो सेवाकाल में ही कालकलवित हो गए, ऐसे कर्मियों के आश्रित अनुकंपा पर नियुक्ति की मांग को लेकर विगत दिनों से विश्वविद्यालय मुख्यालय पर आमरण भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं।नियुक्ति की मांग को लेकर अनुकंपा अभ्यर्थी पिछले तीन सालों से आंदोलनरत हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन अनुकंपा अभ्यार्थियों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। छात्र राजद जिलाध्यक्ष ईशु यादव ने कहा कि छात्र राजद मुंगेर अनुकंपा अभ्यर्थियों के साथ है और बहुत जल्द अनुकंपा अभ्यर्थियों के लिए छात्र राजद विश्वविद्यालय में उग्र आंदोलन कर विश्वविद्यालय में तालाबंदी करेगी।
