जमालपुर विधायक के दौरा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक,
हवेली खड़कगपुर । प्रखंड के मुजफ्फरगज स्थित पार्टी कार्यालय विनय बिंद के मकान में महागठबंधन के सदस्यों की एक बैठक हुई। अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दिलीप मंडल ने की। बैठक में जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह के खड़गपुर के 11 पंचायत के भ्रमण कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया। 11 पंचायत के सभी पंचायत के महागठबंधन के सभी पंचायत अध्यक्षों को साथ रहने एवं क्षेत्र की जनता को सुनकर उनके समस्या का निदान करने की बातें कहीं। विधायक काा दौरा 10:00 बजे दिन से बहिरा पंचायत से प्रारंभ होगा और बरूई महादेव स्थान से रवाना होगें तथा 5:00 बजे बैजलपुर कुशवाहा टोला में चाय पीकर भ्रमण समाप्त करेंगे। बैठक में पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर यादव, प्रवीण कुमार, विनय बिंद , अजय पासवान, सरवन मंडल, सत्येंद्र सिंह मन्ना एवं सदानंद यादव एवं अन्य थे।

जमालपुर विधायक के दौरा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक,
568 Views