घटना-दुर्घटना तारापुर

गैस सिलेंडर में रिसाव होने से एक घर में लगी आग,

597 Views

गैस सिलेंडर में रिसाव होने से एक घर में लगी आग,

तारापुर।गनैली पंचायत के हसनपुर में सोमवार की सुबह गैस सिलेंडर में रिसाव होने से एक घर में आग लग गई।इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख होने की बात बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार गृह स्वामी सरिता देवी सुबह में गैस पर दूध गर्म करने के लिए चढ़ायी थी तभी गैस में लीकेज होने से सिलेंडर के रेगुलेटर में आग पकड़ लिया।जिससे घर में अफरा तफरी का माहौल हो गया।आस-पास के लोगों के द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया।तबतक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही हरपुर पुलिस एवं पंचायत की परामर्श समिति अध्यक्ष सीमा कुमारी भी मौके पर पहुंची। सीमा कुमारी ने कहा कि बड़ी घटना घटते घटते बच गई। इस आग लगी में कोई हताहत नही हुआ है। जिस घर में आग लगी है वह परिवार काफी गरीब है। अगलगी की सूचना अंचल पदाधिकारी को भी दी गई है। तत्काल पीड़ित को सीमा कुमारी के द्वारा 25 सौ रूपये सहायता राशि दी गई। सरिता देवी ने बताया कि  घर में रखे 20 हजार रूपये नगद,कपड़ा,अनाज,चौकी एवं कागजात जलकर राख हो गया।इस अगलगी में मेरा लगभग 1 लाख रूपये की क्षति हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *