एसबीआई के रीजनल बिजनेस मैनेजर के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक, हवेली खड़गपुर।व्यवसाय को बढ़ावा देने हेतु भारतीय स्टेट बैंक मुंगेर रीजनल बिजनेस मैनेजर राजकुमार सिन्हा के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा हवेली खड़गपुर के शिष्टमंडल ने एसबीआई शाखा कार्यालय में बैठक की । चेंबर के शाखा अध्यक्ष संजीव कुमार ने आर बी ओ मैनेजर से बैंक के योजनाओं एवं सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि व्यवसायियों को जीवन में लक्ष्य हमेशा बड़ा रखना चाहिए। सहयोग के लिए बैंक विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण देती है। उन्होंने कहा कि शाखा के द्वारा हाउसिंग लोन, मुद्रा लोन, शिक्षा लोन ,बैंकिंग के साथ-साथ लाइफ इंश्योरेंस, मेडिक्लेम शेयर मार्केट, मैचुअल फंड आदि कई योजना है ।उन्होंने अपील किया है अपने क्षमता से बढ़कर अपनी योजना व्यवसाय का बनाएं। बैंक आपको सहयोग करेगी। शाखा प्रबंधक जयानंद झा ने कहा कि बड़े व्यक्ति बनने के लिए बड़ा सोच बनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एसबीआई बैंक केंद्र सरकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा जीवन ज्योति बीमा के साथ-साथ बैंक अपना स्कीम सेविंग खाताधारी के साथ चलाता है। जिसमें वार्षिक एक सौ रुपया में 2 लाख, ₹200 में चार लाख ,₹500 में 10 लाख और ₹1000 में ₹ 20 लाख का एक्सीडेंटल बीमा सभी वर्ग के लोगों करा सकते हैं। शिष्टमंडल में सचिव सुरेश बाजोरिया, आपात चेयरमैन अशोक कुमार साह, बैंकिंग उप समिति के चेयरमैन ललन कुमार थे।
