खास खबर तारापुर

जल जीवन हरियाली , कचरा प्रबंधन तथा स्वच्छता अभियान को लेकर बैठक,

509 Views

जल जीवन हरियाली , कचरा प्रबंधन तथा स्वच्छता अभियान को लेकर बैठक,
 तारापुर।तारापुर प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में  जल जीवन हरियाली , कचरा प्रबंधन तथा स्वच्छता अभियान को लेकर हुई बैठक में प्रखंड परामर्शी समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी पंचायत परामर्शी समिति के अध्यक्ष, ग्राम कचहरी परामर्शी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, पंचायत समिति परामर्शी समिति के सदस्य के अलावे लघु सिंचाई विभाग तथा मनरेगा के पदाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया । संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने किया । उन्होंने कहा कि आज पूरे दुनिया में जल का स्तर गिरता जा रहा है वर्षा से भी जो  जल हमें प्राप्त होते हैं। वह भी कई स्थानों पर बाढ़ के रूप में निकल जाता है जबकि जल संरक्षण की अत्यधिक आवश्यकता है । उन्होंने यह भी कहा की जल संरक्षण के साथ-साथ हमें पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष लगाने की भी आवश्यकता है।  एक व्यक्ति प्रति मिनट 7 से 8 लीटर ऑक्सीजन का उपयोग करते हैं । जबकि एक स्वस्थ पेड़ पूरे दिन 18 व्यक्तियों को ऑक्सीजन प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि मानव का जीवन जल एवं हरियाली के बीच ही सुरक्षित रह सकता है। उन्होंने स्वच्छता अभियान पर भी उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा की तरल एवं ठोस कचरा प्रबंधन को भी हम लोग सर जमी पर उतारे।   उन्होंने बताया कि तारापुर में पंचायत  स्तर पर 28 कुआँ का जिर्णोधार किया जाना था, जिसमें दो का कार्य पूर्ण हो गया है, जबकि 26 का कार्य आरंभ है।  लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि जिस भी पंचायत में 5 एकड़ से अधिक के पोखर हैं या 1 एकड़ से ज्यादा के पाइन है, तो उसकी सूची दें उसका जीर्णोद्धार किया जाएगा।  प्रखंड परामर्शी समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने  बताया कि हम कोयला एवं लकड़ी का उपयोग खाना बनाने में करते हैं। उससे हमारी आंख को भी नुकसान होता है। साथ ही साथ हमारे लंस भी खराब होते हैं। इसलिए हमें इनसे बचने की जरूरत है।  सभी जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में एक स्वर में कहा कि मनरेगा के कार्य बाधित है और इसके पेमेंट भी नहीं होते हैं, जिससे मजदूर भी काम करना नहीं चाहते हैं।  इस मौके पर धोबई  के अध्यक्ष गेंदालाल पासवान, मानिकपुर के  गोलू कुमार एवं  निरंजन पंडा, अफजलनगर के शशि कुमार सुमन, बेल बिहमा के विजय कुमार यादव और पड़भाड़ा  के सदस्य सुधीर यादव सहित अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *