1 वर्ष पूर्व अपहृत लड़की लड़के के साथ बरामद,
तारापुर।एक वर्ष पूर्व अपरहण हुई लड़की को हरपुर पुलिस ने रणगांव चौक से एक लड़के के साथ बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व बचनदेव कुमार ने हरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी पुत्री ब्यूटी कुमारी का अपहरण का मामला दर्ज कराया था।इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष शिवेंद्र पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की हरपुर थाना कांड संख्या 37/20 की अपरहण हुई लड़की अभियुक्त आदित्य कुमार गुप्ता के साथ रणगांव चौक पर घूम रही हैं। जिसके बाद एएसआई नुनुआ टुड्डू एवं पुलिसबल के सहयोग से रणगांव चौक पर से दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। उन्होंने बताया कि आगे की कार्यवाई में लड़की को 164 के बयान के लिए न्यायलय भेजा जा रहा है।
498 Views