खास खबर मुंगेर

स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं एवं कार्यो की डीएम ने की समीक्षा,

538 Views

स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं एवं कार्यो की डीएम ने की समीक्षा,
 मुंगेर।स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं कार्यो की समीक्षा जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने समाहरणालय सभागार में किया। जिला पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की प्रथम बैठक की गयी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार के मुफ्त स्वास्थ्य मुहैया कराने के संकल्प को अक्षरशः धरातल पर उतारने में किसी प्रकार की किसी स्तर पर कोताही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई प्रकार के आधुनिक चिकित्सकीय उपकरण दिया जा रहा है जिसका उपयोग जरूरतमंद लोगों के बीच करे। अगस्त माह में निदेश दिया गया कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अगस्त माह में जो उनके स्तर पर समस्या का समाधान होना है। वे अवश्य इसका निराकरण कर ले नहीं तो संबंधित प्रखंड अस्पताल प्रबंधक की वेतन स्थगित रहेगा। इसी प्रकार सितम्बर माह तक समस्या का समाधान न होने पर संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का वेतन स्थगित किया जायेगा। 10 दिनों में जो भी सामग्री मुख्यालय से माॅगनी है उसकी अधियाचना कर ले। मुफ्त इलाज, मुफ्त दवा और मुफ्त जांच सरकार का प्राथमिक संकल्प है। शिकायत संबंधित सूचना पट्ट मोबाईल नम्बर के साथ प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रदर्शित होनी चाहिए। प्रतिदिन प्रभारी के दायित्व होगा कि लाभुक से बातचीत कर इसका फीडबैक प्राप्त करे। सख्त निदेश दिया गया कि कहीं भी संस्थागत प्रसव रूकना नहीं चाहिए। बोचाही जमालपुर में संस्थागत प्रसव नहीं होने पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित प्रखंड अस्पताल प्रबंधक का वेतन स्थगन एवं उस सख्त कार्रवाई करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया। जीएनएम एएनएम के साथ बैठक करने का निदेश दिया गया। तारापुर में सी सेक्शन कम होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। प्रभारी ने बताया कि ब्लड की कमी के कारण ऐसा हुआ। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ब्लड कैंप का आयोजन निर्धारित तिथि पर करे तथा लोगों को मोबिलाईज करे। शिक्षा, कल्याण, कृषि, व्यवसाय वर्ग, स्वास्थ्य कर्मी, पंचायत कर्मी आदि सभी को रक्तदान हेतु प्रेरित होकर कार्य करने का निदेश दिया गया। परिवार नियोजन में भी टारगेट को एचीव न करने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विकास मित्र को परिवार नियोजन कार्य में लगाये, उन्हें टारगेट दे। आशा के भुगतान को लेकर जिला पदाधिकारी काफी गंभीर दिखे उन्होंने सभी संबंधित बीसीएम, बीएचएम के वेतन रोकने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर आशा का मानदेय भुगतान का लंबित होना कतई स्वीकार्य नहीं है। पीएचसी प्रभारी को निदेश दिया गया कि जो भी संविदा कर्मी कार्य नहीं करते है 15 अगस्त तक उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण करते हुए संविदा रद्द करने का प्रस्ताव देगे। केयर एवं डब्लूएचओ के टीम को भी निदेश दिया गया कि विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं में उपलब्धि एवं गैप/कमी को नियमित रूप से डीपीएम और सिविल सर्जन को ईमेल के माध्यम से प्रतिवेदित करेगे। 01 से 07 अगस्त तक स्तनपान दिवस मनाया जा रहा है। सभी को निदेश दिया गया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर इस संबंध में अतिरिक्त स्तनपान काॅर्नर बनाये जाए तथा धात्री महिलाओं को इसके लिए जागरूक एवं प्रेरित करे। इस अवसर पर सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, केयर एवं डब्लूएचओ के टीम थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *