जिले में दूसरा 9 टू 9 कोरोना टीकाकरण सत्र स्थल का शुभारंभ,
मुंगेर। विभागीय निदेशानुसार जिले में दूसरा 9 टू 9 कोरोना टीकाकरण सत्र स्थल का शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने फीता काटकर किया। शहीद भगत सिंह चैक स्थित होमियोपैथिक काॅलेज के पास किया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि नगर परिषद जमालपुर, खड़गपुर और तारापुर के शहरी क्षेत्र टीकाकरण के क्षेत्र में शत प्रतिशत आच्छादित हो चुका है। मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में भी 90 फीसदी टीकाकरण हो चुका है। अब हमलोगों का मुख्य लक्ष्य दूसरा डोज का है। जिन लोगों ने दूसरा डोज नहीं लिया है और जिनका समय पूरा हो चुका है वे अवश्य लेना शुरू करे। वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। कल वैक्सीन आयेगी और लगातार दूसरा डोज के लिए जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में असरगंज प्रखंड को अगले सप्ताह में शत प्रतिशत पूरा कर लिया जायेगा। मौके पर सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी थे।
