मुंगेर

साफ़ियाबाद में गरजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कह दी बड़ी बात

1,329 Views
साफ़ियाबाद में गरजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, आम सभा को किया संबोधित, कांग्रेस के 55 और लालू के 15 साल के सरकार पर की टिप्पणी, नरेंद्र मोदी के 5 साल की गिनाई उपलब्धि,
मुंगेर ।
” 55 सालों तक भारत मे गांधी ,नेहरु परिवार का शासन रहा और बिहार में 15 सालो तक लालू राबड़ी की सरकार में बिहार के अन्दर गरीबो के लिए कुछ नहीं हुआ ” उपरोक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कही। वे मुंगेर संसदीय क्षेत्र के साफ़ियाबाद स्थित बाजार समिति के प्रांगण में आयोजित आमसभा में बोल रहे थे। वे मुंगेर संसदीय क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के लिए वोट मांगे और तीर निशान के सामने बटन दबाकर ललन सिंह को भारी मतों विजयी दिलाने की अपील जनता से की। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार केे 5 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुुए कहा कि
5 साल की सरकार में देश के 50 करोड़ गरीबों के लिए ढ़ेर सारी योंजनाए लाई । 7 करोड़ गरीब माताओंं के घरों में उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया। 8 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय दिया। ढाई करोड़ गरीबो को बीमारी से लड़ने के लिए 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा योजना दिया । इतना ही नही अब तक 21 लाख 52 हजार गरीबो का ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत कराया गया । इसके बाद उन्होने मंच से बिहार के एनडीए गठबंधन वाली सरकार की विकाश योजनाओं को गिनाया ।

उन्होने लालू यादव को आड़े हाथों लिया और कहा कि लालू शासन काल मेंं बिहार का विकास दर 3 प्रतिशत से नीचे गया था और आज एनडीए गठबंध्न की सरकार में नीतीश कुमार ने

विकास दर 11.33 प्रतिशत कराने का काम किया है। बिहार में प्रति व्यक्ति आय दर -12 प्रतिशत था पर अब नीतीश कुमार के समय मेंं 31 प्रतिशत प्रति व्यक्ति हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि नरेन्द्र मोदी ने बिहार को सवा लाख करोड़ देने का वादा किया था और आज बिहार में 1 लाख 10 हजार करोड़ की विकास योजनाएं शुरु हो गई है। इसके बाद उन्होने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल बाबा मोदी से पूछते हैं कि उन्होने किया वो हमारे 5 सालों के कार्यकाल के हिसाब मांगते हैं। पहले वो जनता को 55 सालो तक पीढियों के शासन काल का हिसाब दे। उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार ने 5 सालो में 6 लाख 6 हजार 786 करोड़ देने का काम किया है 5 सालो में मोदी सरकार ने 133 योजनाओं लेकर आया है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल बाबा अपने 55 सालो की सरकार में जो काम किया वो हमने 55 महीनों के शासन काल मे करने का काम किया है। उनके आलावा चुनावी सभा को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार, विजय कुमार सिन्हा, रामनारायण मंडल, पूर्व मंत्री डॉ. मोनाजिर हसन, भाजपा नेता अफजर शमशी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर काफी संख्या में जेडीयू लोजपा और भाजपा केे कार्यकर्ता एवंं श्रोता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *