सर्पदंश से नीतीश कुमार की मौत, तारापुर।हरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी उदय यादव के 14 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार उर्फ़ पंडित जी की मौत एक विषैले सांप के काटने से हो गयी। बताया जा रहा है कि अंधविश्वास के चलते परिजन अस्पताल ले जाने के बजाए उसे किसी झाड़ फूंक करने वाले के पास युवक को लेकर गए, जिसके काराण युवक की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की संध्या गाय चराने के क्रम में नीतीश को सांप ने काट लिया। रात्रि में ही उसके पेट में तेज दर्द हुआ तो उसके परिजन ने पास के गांव में झाड़ फूंक कराया , युवक ठीक नहीं हुआ। आनन फानन में परिजन ने उसे सुबह संग्रामपुर अस्पताल इलाज के लिए लाया जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया। नीतीश की मौत बीच रास्ते में ही हो गई।युवक मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । युवक की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।
