टेटिया बम्बर

आजादी के पूर्व स्थापित विद्यालय, भवन जर्जर. खुले आसमान के नीचे या बरामदे में पढ़ते हैं बच्चे

1,150 Views
राजकीय बुनियादी विद्यालय भवन जर्जर,
कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना

टेटिया बम्बर ।

प्रखंड मुख्यालय से सटे राजकीय बुनियादी विद्यालय टेटिया के भवन की स्थिति काफीी जर्जर हो गई है। कभी भी विद्यालय भवन का छप्पर या दीवार गिरने से कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है ।

आजादी से पूर्व इस विद्यालय की स्थापना 1918 ईस्वी में हुई है। तब से अब तक यह अपने पुराने कमरे में ही संचालित हो रहा है। इस विद्यालय मेंं आज तक कोई नया भवन नहीं बन पाया है। इस विद्यालय में 375 छात्र छात्राएं नामांकित है लेकिन जर्जर विद्यालय भवन होने के कारण बच्चेे को खुले आसमान के नीचे या बरामदे में बैठकर अध्ययन अध्यापन करना पड़ता है। इस विद्यालय में कुल 5 शिक्षक एवं एक महिला शिक्षिका है। इस विद्यालय में सभी तरह के शिक्षा जैसे की सिलाई कढ़ाई इत्यादि की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी जाती है। इस विद्यालय के प्राचार्य श्री कैलाश नारायण ने बताया कि भवन की समस्या को लेकर वे सांसद सहित वरीय पदाधिकारी को कई बार लिख चुके हैं। उसकेे बावजूद भी किसी का ध्यान इस ओर नहीं है। उन्होंने बताया कि मुखिया श्रीमती यशोदा देवी, जिला परिषद सदस्य विनोद कुमार सिंह को भी इस समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *