विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन,
नव पदस्थापित औषधि निरीक्षक शिव किशोर चौधरी का किया गया स्वागत,
तारापुर।तारापुर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा तबादला के बाद ड्रग इंस्पेक्टर सुशील कुमार एवं अजय कुमार को विदाई दी गई। साथ ही नव पदस्थापित औषधि निरीक्षक शिव किशोर चौधरी का स्वागत किया गया। इसके लिए विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्थानांतरित औषधि निरीक्षक ने मुंगेर में अपने कार्यकाल को काफी संतोषजनक बताया। तारापुर के दवा व्यवसायियों कि उन्होंने प्रशंसा किया। नए औषधि निरीक्षक के साथ बेहतर समन्वय स्थापित होने की आशा जतायी। नव पदस्थापित औषधि निरीक्षक शिव किशोर चौधरी ने कहा कि आपके साथ प्रथम संपर्क में ही आपकी कार्यकुशलता से वाकिफ होने का अच्छा मौका मिला। उन्होंने हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। मौके पर तारापुर के केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. मुजाहिद, सचिव दिलीप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अनवर, इमरान फिरदौसी, श्रवण अग्रवाल, विश्वजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अशोक दास, मुरारी केशरी सहित दवा व्यवसायी थे। समारोह को निहार रंजन ने संचालित किया। डॉ सर्वेश कुमार विशेष रुप से थे।
