मुंगेर राजनीति

मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई,

732 Views

मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई,

मुंगेर ।जिला जनता दल यूनाइटेड के मुख्य जिला प्रवक्ता  मनोरंजन मजूमदार एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद जसीम उद्दीन ने संयुक्त बयान जारी कर जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को चयन करने के लिए  मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ,  इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह , उपेंद्र कुशवाहा सहित सभी शीर्ष नेतृत्व एवं राष्ट्र कार्यकारिणी के सदस्यों  को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया। नेताओं ने कहा  कि  राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह   का राष्ट्रीय अध्यक्ष पर चुना जाना पार्टी और दल के हित में है, इससे संगठन अत्यधिक मजबूत और सक्रिय बनेगा । जिला मुख्य प्रवक्ता मनोरंजन मजूमदार ने कहा कि ललन बाबू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की सूचना मिलने के बाद मुंगेर जिले सहित पूरे बिहार में और पूरे देश में कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई । सभी लोग  राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया । अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद जसीम उद्दीन ने कहा है कि अल्पसंख्यकों में भी ललन सिंह  के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर हर्ष व्याप्त है। विशेष रुप से मुंगेर लोकसभा के सांसद होने के नाते मुंगेर जिले में कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।  सभी वर्गों के बीच खुशी देखी जा रही है।  नेता द्वय ने नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष  राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को अपनी ओर से भी बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया है कि पूरे देश में जनता दल यू एक धारदार संगठन के रूप में आएगा । बिहार में भी जनता दल यू नंबर एक की पार्टी बनकर उभरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *