अपराध मुंगेर

वीआईयू टीम एवं जमालपुर थाना पुलिस ने छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ दो अपराध कर्मियों को  किया गिरफ्तार, 

854 Views

वीआईयू टीम एवं जमालपुर थाना पुलिस ने छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ दो अपराध कर्मियों को  किया गिरफ्तार, मुंगेर।वीआईयू टीम एवं जमालपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक रगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि
 रात्रि गुप्तसूचना के आधार पर डी. आई. यू. टीम एवं जमालपुर थाना द्वारा जमालपुर थाना क्षेत्र स्थित दौलतपुर पेट्रोल पंप के पास छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के कारोबार में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को अग्नेयास्त्र एवं सामानों के साथ गिरफ्तार किया ।क्या क्या हुआ बरामद :-उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से देसी पिस्टल मैगजीन चार पीस, पिस्टल मैगजीन चार पीस, नगद राशि ₹180000, वाहन एक राजदूत मोटरसाइकिल, मोबाइल दो पीस बरामद किया गया। कौन-कौन हुआ गिरफ्तार :- उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों में मोहम्मद खुर्शीद आलम पेसर मोहम्मद मोजिम सा. बाकरपुर, थाना मुफस्लि जिला मुंगेर,  गुंजन उपाध्याय पे. जयनाथ उपाध्याय, सा. बगाधी, थाना रामगढ़ जिला कैमूर (भभुआ) शामिल है।मामला दर्ज :-उन्होंने बताया कि उक्त अपराधियों के विरुद्ध जमालपुर थाना कांड संख्या 152/ 21 दिनांक 30/07/2021 धारा 25 (1- ए) / 25 (1एए)/25 (1-बी)ए/26(।)(।।)/35  आम्र्स एक्ट दर्ज करवाई किया गया।मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन :-पुलिस अधीक्षक रगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद खुर्शीद आलम के स्वीकारोक्त बयान के आधार पर डी. आई. यू टीम, जमालपुर थाना पुलिस एवं मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बाकरपुर क्षेत्रों में छापामारी कर दो अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण के कारोबार में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को आग्नेयास्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया।कौन-कौन से उपकरण हुए बरामद :-देसी कट्टा एक पीस, गोली तीन पीस, देशी मशीन दो पीस, रेती 12 पीस, हैंड बेस मशीन 2 पीस, पिस्टल बैरन 3पीस, मैगजीन फरमा 3पीस हेक्सा ब्लेड फ्रेम दो पीस, ड्रिल मशीन 1 पीस, हैंड डाई एक पीस, रिंग 3 पीस, रीमर 7पीस, पंचू एक पीस , छेनी छोटा बड़ा 8 पीस, स्लेस कागज 2पीस, स्प्रिंग पांच पीस हथौड़ी 2 पीस, धार करने वाला पत्थर 1पीस बरामद किया गया।और कौन हुए गिरफ्तार :-उन्होंने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री मामले में  मोहम्मद रजी अहमद पे. मोहम्मद नसीम, मोहम्मद चांद उर्फ सरीख परवेज पे. मोहम्मद जब्बार दोनों सा. बाकरपुर, थाना मुफस्सिल जिला मुंगेर, को गिरफ्तार किया गया। उक्त आलोक में मुफस्लि थाना कांड संख्या 207/21 दिनांक 31/07/ 21 धारा25 (1- ए) / 25 (1एए)/25 (1-बी)ए/26(।)(।।)/35  आर्म्स एक्ट दर्ज  कर अग्रतर कारवाई किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *