खास खबर संग्रामपुर

हल्की बारिश में प्रखंड मुख्यालय संग्रामपुर बाजार नरक में तब्दील, 
कराए गए विकास कार्यों की पोल खोलने के लिए काफी,

669 Views

हल्की बारिश में प्रखंड मुख्यालय संग्रामपुर बाजार नरक में तब्दील, 
कराए गए विकास कार्यों की पोल खोलने के लिए काफी,
 संग्रामपुर।हल्की बारिश होने से प्रखंड मुख्यालय संग्रामपुर बाजार नरक में तब्दील हो जाता है। जो कुमार पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की पोल खोलने के लिए काफी है। गुरुवार के अपराह्न लगभग  हुई मुसलाधार बारिश ने विकास का आईना दिखा दिया।बताते चलें कि कुसमार पंचायत स्थित संग्रामपुर पंचायत में विभिन्न पदों से नाले का निर्माण तो कराया गया । नाले की सफाई की व्यवस्था नहीं होने से नाला पूरी तरह जाम होकर रह गया है। परिणामत: वर्षा होने पर  नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है। जिससे सड़ांध भरी दुर्गंध निकालती है। जिससे बाजार एवं प्रखंड कार्यालय आने जाने वाले लोगों को आवागमन में परेशानी तो होती ही है, नाक पर हाथ रखना मजबूरी हो जाती है। कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार के अपराह्न हुई बारिश के बाद प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर देखा गया। नाले का गंदा पानी नाले से निकलकर प्रखंड कार्यालय परिसर में नदी में आई बाढ़ के समान घुस रहा था। कोई पैंट उपर चढ़ाएं तो कोई नाक पर हाथ रखकर नाले के गंदे पानी के बीच से प्रखंड कार्यालय से बाहर निकल रहे थे। नाले के गंदे पानी से पुराना प्रखंड कार्यालय परिसर तालाब नजर आने लगा है। कहते हैं मुखिया :- पंचायत की मुखिया किरण देवी ने कहा कि पंचायत मद से नाले का निर्माण कराया गया है।  नाले की सफाई की कोई व्यवस्था पंचायत के पास नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *