खास खबर मुंगेर

सभा के लिए बनाए गए अंबेडकर भवन तबेले में तब्दील,
भवन के दरवाजा खुले रहने के कारण जुआरी एवं शराबियों का बना अड्डा,

538 Views

सभा के लिए बनाए गए अंबेडकर भवन तबेले में तब्दील,
भवन के दरवाजा खुले रहने के कारण जुआरी एवं शराबियों का बना अड्डा,
 संग्रामपुर। 
प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभा के लिए बनाए गए अंबेडकर भवन प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण तबेले में तब्दील होकर रह गया है। कभी यह सरकारी भवन सभाओं से गुलजार रहा करता था। आज इस भवन के दरवाजा खुले रहने के कारण जुआरी एवं शराबियों का अड्डा बन गया। विदित हो कि प्रखंड आवासीय परिसर एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय जाने के लिए एकमात्र रास्ता यही है। जहां यह भवन अपने बर्बादी के कगार पर आंसू बहा रहे हैं। अगर इस मुद्दे पर तत्काल पदाधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में कोई अप्रिय घटना अगर होती है तो इसमें संकोच की कोई बात नहीं। बताते चलें कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय तक जाने वाले मुख गेट से महज 10 कदम की दूरी पर अवस्थित अंबेडकर भवन की दयनीय स्थिति सोचने वाली बात है। जिस रास्ते से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी दिन भर में कई चक्कर लगाते हैं।अगर वहां की स्थिति इस तरह की है तो सुदूर ग्रामीण इलाके की बात करना ही बेमानी होगी। सनद रहे कि कुछ दिन पूर्व आईसीडीएस कार्यालय में चोरी की घटना घटित हो चुकी है। फिर भी प्रशासनिक महकमे की नींद नहीं टूटी हैं। शाम के समय प्रखंड मुख्यालय परिसर में असामाजिक तत्व देखे जाते हैं। जिस पर किसी  भी पदाधिकारी का नजर नहीं पड़ा है। प्रखंड मुख्यालय परिसर में ही पदाधिकारियों का आवासीय परिसर भी हैं।अक्सर पदाधिकारियों के परिवार मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक करते प्रखंड मुख्यालय परिसर में देखे जाते हैं। ऐसे में परिसर के इर्द-गिर्द असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भविष्य के लिए अशुभ संकेत देती है। कहते हैं प्रखंड प्रमुख :- प्रखंड प्रमुख भुवनेश्वर मांझी ने कहा कि सरकार हर गली पक्की सड़क के साथ-साथ नाले का निर्माण की बात करते हैं । पुराने भवन के रखरखाव के लिए आज तक किसी भी कमेटी का गठन नहीं हो पाया है। नए भवन बनते जाते हैं और पुराने भवन को देखने वाला कोई नहीं होता। जिस कारण से आज पुराने भवन की यह स्थिति हुई है। इसे सरकार की उदासीनता एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों की उदासीनता कहना कदापि अनुचित नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *