पिकअप वैन पलटने से दो की मौत, कई घायल,
हवेली खड़गपुर। खड़गपुर गंगटा मुख्य मार्ग पर रायपुरा के समीप गुरुवार की अहले सुबह लगभग 3:00 बजे सुपौल जिले से नवादा जा रही मजदूरों से भरी पिकअप वैन के पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक व्यक्ति की मौत इलाज के लिए जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। कई मजदूर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सुपौल जिले के पिपरा गांव से धान की रोपनी करने के लिए लगभग 25-30 मजदूरों का एक जत्था नवादा जा रहा था, जो रास्ते में खड़गपुर गंगटा मुख्य मार्ग रायपुरा के समीप बारिश की वजह से पिक अप बैन अनियंत्रित हो जाने के कारण पलट गई और इस घटना में एक मजदूर की मौत मौके पर हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची गंगटा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया। इलाज के लिए मुंगेर जाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल लल्लन शर्मा की रास्ते में ही मौत हो गई। पिकअप वैन में सवार मजदूरों ने बताया कि हम लोग हर एक साल धान की रोपनी करने के लिए नवादा जिला जाते हैं जहां हमें ₹300 रोज एवं खाना के साथ रहने की सुविधा दी जाती है। हम लोग 25 आदमी सुपौल जिला के पिपरा गांव से नवादा धान की रोपनी के लिए जा रहे थे कि रास्ते में रायपुरा मोड़ के समीप बारिश होने के कारण ड्राइवर अपना संतुलन खो दिया और पिकअप वैन गड्ढे में पलट गई जिसमें 45 वर्षीय सचिन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और 19 वर्षीय ललन कुमार 20 वर्षीय संजय कुमार तथा 35 वर्षीय श्याम देव शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए । उन्होंने बताया कि श्याम देव शर्मा की स्थिति काफी नाजुक है जिसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने मुंगेर रेफर कर दिया है।
