हवेली खड़गपुर

ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार ने किया बरुई पंचायत का दौरा, 2020 तक पूरा होगा हर घर नल का जल योजना कार्य,

1,468 Views

ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार ने किया बरुई पंचायत का दौरा,

2020 तक पूरा होगा हर घर नल का जल योजना कार्य,

मुखिया रंजन बिन्द के अगुवाई में पंचायत वासियों ने किया भव्य स्वागत

हवेली खड़गपुर ।
बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार ने मंगलवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बरुई पंचायत का दौरा किया और एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के लिए वोट मांगा। उन्होंने नीतीश कुमार के पूर्व के सरकार के कार्यकाल में हुए कामों को याद दिलाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में जो बिहार का विकास हुआ है, को आगे बढ़ाने के लिए वोट मांगने आए हैं। जगह जगह हर घर नल का जल योजना के अधूरे कार्यो पर उन्होंने अपनी सफाई दी और बताया कि 2020 तक सभी पंचायतों में हर घर नल का जल कार्यक्रम पूरा हो जाएगा। जिस तरह आज घर घर में बिजली पहुंची है, उसी तरह हर घर में शुद्ध पेयजल होगा। उन्होंने कहा कि हम काम करने वाले में हैं, कुछ लोग आएंगे देने के लिए देकर के चले जाएंगे लेकिन जब काम का वक्त आएगा तो कुछ नहीं होगा। जनता ने भी उन्हें काम के बदले मजदूरी देने का वादा किया।


बरुई पंचायत में प्रवेश करते ही मुखिया रंजन कुमार बिंद ने महकोला में ही माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। उसके बाद जगह-जगह लोगों ने उनके काफिला को रोककर मंत्री शैलेश कुमार का भव्य स्वागत किया और जिंदाबाद के नारे लगाए। उनके काफिले में जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, मुकेश कुमार, युवा अध्यक्ष विकास कुमार, मृत्युंजय सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार प्रणय, विजय राय, मुकेश बिंद, दीपक बिन्द, सहित अन्य गणमान्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *