बाइक दुर्घटना में युवक की मौत,
हवेली खड़गपुर। प्रखंड के भोमासी पुल-खंडबिहारी मार्ग के फासियाबाबा स्थान के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रसन्डो गांव निवासी कुमोद पासवान का 19 वर्षीय पुत्र गगन पासवान अपनी बाइक से खंडबिहारी की तरफ से भोमसीपुल के रास्ते अपने घर प्रसन्डो की तरफ लौट रहा था। तभी फासियाबाबा स्थान के समीप संतुलन खो देने के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें बाइक सवार गगन पासवान के सिर और शरीर के अन्य अंगों में गहरी चोटें आई जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर ही काफी देर तक पड़ा रहा। खड़गपुर पुलिस को जब दुर्घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचकर जख्मी युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान जख्मी गगन पासवान ने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक नशे की हालत में बताया जा रहा था। गगन की शादी 20 दिन पूर्व ही हुई थी। इधर घटना के बाद परिजनों का ऱो-रोकर बुरा हाल है।
