खास खबर तारापुर

डीएमके जागरूकता अभियान के बाद बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार,

487 Views

डीएमके जागरूकता अभियान के बाद बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार,
 तारापुर।कोरोना महामारी संक्रमण को लेकर मुस्लिम बहुल गाजीपुर के विभिन्न मुहल्लों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता बड़ी है। तीन दिन पहले जिला अधिकारी नवीन कुमार के द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर की जांच के क्रम में इसके प्रति सुस्ती देखी गई थी।  खुद डीएम ने घर घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया था। कई लोगों को अपने सामने टीका भी दिलवाया था। उसके बाद स्थानीय राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया।अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने इसके लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है। गाजीपुर गांव के अंदर कई टीकाकरण केंद्र भी बनाए गए हैं। जहां पर स्वास्थ्य कर्मियों के अतिरिक्त अन्य सहायक कर्मियों को भी लगाया गया है। नवगठित नगर पंचायत क्षेत्र में गाजीपुर के कई वार्ड टीकाकरण के मामले में औसत से  कमजोर थे । गुरुवार को आजाद मोमिन लाइब्रेरी केंद्र पर 50 कन्या प्राथमिक विद्यालय केंद्र पर 80 प्राथमिक विद्यालय नदी पार केंद्र पर 60 मदरसा कैंप मोहल्ला गाजीपुर में 110 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया ।अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार प्रणय  प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वंदना कुमारी सभी केंद्रों पर जाकर टीकाकरण की गतिविधि संचालित कर रहे थे। स्थानीय समाजसेवी में पप्पू एजाज रफीउज्जमा अफजल होदा आदि की भूमिका सराहनीय थी । मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा तारापुर के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के द्वारा भी दोपहर बाद शंकर वस्त्रालय के नीचे वैक्सीन के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *