खास खबर मुंगेर

शिक्षको के प्रति सरकार की नीति और नियत दोनो मे खोट :- राहुल देव सिंह, 
शिक्षको के 15% वेतन वृद्धि  संकल्प को अविलंब लागू करे सरकार : राहुल देव सिंह,

567 Views

शिक्षको के प्रति सरकार की नीति और नियत दोनो मे खोट :- राहुल देव सिंह, 
शिक्षको के 15% वेतन वृद्धि  संकल्प को अविलंब लागू करे सरकार : राहुल देव सिंह,
 मुंगेर।टीईटी शिक्षक संघ मुंगेर के प्रमंडलीय संयोजक सह जिलाध्यक्ष राहुल देव सिंह ने पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्थान अन्तर्गत कार्यरत शिक्षको के प्रति निवर्तमान सरकार एवं शिक्षा विभाग की उपेक्षापूर्ण रवैये पर तल्ख आक्रोश जताया। जिलाध्यक्ष ने बताया की सरकार की शिक्षको के लिए दोषपूर्ण नीति विसंगति से भरा पङा है जिसका अकारण खामियाजा पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्थान अन्तर्गत कार्यरत शिक्षको को मानसिक एवं आर्थिक शोषण के रूप मे भुगतना पङ रहा है।
    जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया की नव-प्रशिक्षित शिक्षको को प्रशिक्षित हुए दो साल से अधिक का समय बीत जाने पर भी शिक्षको का प्रशिक्षित वेतनमान का अन्तर वेतन (एरियर) का भुगतान नही होना शिक्षा विभाग की लचर कार्यशैली पर सवालिया निशान खङा करती है। शीघ्र ही अन्तर वेतन राशी (एरियर) का भुगतान नही किया गया तो जिला शिक्षा विभाग परिसर मे शिक्षकगण आमरण अनशन एवं चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगे । ध्यातव्य है की इस सन्दर्भ मे टीईटी शिक्षक संघ मुंगेर ने जिला शिक्षा विभाग को की बार ज्ञापन सौपकर एरियर के मुद्दे पर ध्यान आकृष्ट करवाने का कार्य किया है। परन्तु हर बार आवंटन नही होने का हवाला दिया जाता रहा है। विगत तीन माह पूर्व जिला शिक्षा विभाग द्वारा राज्य से अन्तर वेतन भुगतान हेतु आवंटन की माँग बारम्बार किया गया परन्तु नतीजा अबतक सिफर रहा है जिससे शिक्षको मे जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है शिक्षक अपने हित के रक्षार्थ हेतु आन्दोलन के लिए उद्वेलित हो रहे है। दरअसल शिक्षको के प्रति सरकार एवं शिक्षा विभाग की नीति और नियत दोनो मे खोट स्पष्ट प्रतीत होता है। निवर्तमान सरकार शिक्षा एवं शिक्षक दोनो का उपयोग सिर्फ और सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए करते आ रहे है।   वरीय उपाध्यक्ष विकास कुमार यादव एवं जिला महासचिव प्रभाकर भारती ने तल्ख लहजे मे बताया की सरकार शिक्षा के क्षेत्र मे सिर्फ आंकङो की बाजीगरी करती आयी है जबकि उपलब्धि शुन्य है दीगर है शिक्षको का आर्थिक, मानसिक शोषण के साथ भयादोहन करना सरकार के विकृत मानसिकता का परिचायक है।       जिला सचिव संदीप कुमार एवं जिला संयोजक राकेश कुमार यादव ने कहा की सरकार द्वारा अधिसूचित संकल्प के साथ अप्रैल 2021 से शिक्षको के वेतन मे 15% की वृद्धि होना था जिसकी घोषणा सुशासन सरकार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के द्वारा सार्वजनिक मंच से भी कई गयी थी परन्तु इस सन्दर्भ मे अबतक कोई भी ठोस पहल नही होना सरकार के शिक्षको के प्रति मानसिकता पर सवाल खडे करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *