जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी ने सुनी 53 फरियादियों की फरियाद,
मुंगेर।जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने 53 फरियादियों की फरियाद सुनी। मुख्य रूप से कोविड के दौरान मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि, आपसी जमीनी विवाद, वृद्ध माता पिता भी भरण पोषण मामला, पेंशन, सेविका/सहायिका बहाली, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि मामले फरियादियों द्वारा उठाये गये। जिला पदाधिकारी ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को एक मामले में निदेश देते हुए कहा कि वृद्ध माता पिता की भरण पोषण हेतु पारिवारिक न्यायालय में गंभीरता और तत्परता के साथ निष्पादित करें। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग नागरिक की सेवा बच्चों का कर्तव्य है। सिविल सर्जन को निदेशित किया गया कि कोरोना से हुई मौत में अनुग्रह अनुदान की राशि नियमानुसार देने में तत्पर रहें। निजी जमीन पर सरकारी अतिक्रमण के मामले में भी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को कार्रवाई हेतु निदेश दिया। अन्य मामलों में उन्होंने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को भी निदेश दिया गया। आपसी जमीनी विवाद को लेकर उठाये गये मामलों में अपर समाहर्ता एवं डीसीएलआर को निदेश दिया गया। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधा गुप्ता, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अपर्णा भारती, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार थे।
