धरहरा स्पेशल रिपोर्ट

विधायक ने किया नवभारत बायोफ्यूल कार्यालय का उद्घाटन,

490 Views

धरहरा : मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने धरहरा के मानगढ़ गाँव में नवभारत बायो फ्यूल कार्यालय का उदधाटन किया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को खुशहाल एवं प्रदुषण मुक्त बनाने के लिए बायोडीजल के लिए प्रखंड स्तर पर बायोडीजल पम्प खोलने हेतु प्रयत्नशील है ताकि लोगो को रोजगार के साथ देश को प्रदुषण मुक्त बनाया जा सके । विधायक ने लोगो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मे आस्था रखने को कहा ताकि सब का साथ सब का विकास धरातल पर दिखाई पर सके । उन्होने आने बाले दिनो में हिन्दुस्तान की विकास कि रफ्तार नौजवानो को रोजगार प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे हर संभव मिलने के संकल्प को दोहराया । उदधाटन क्रम मे जदयू की महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिलाध्यक्ष बबीता राय मंडल , इंदुमति सिंह , लोजपा नेता सह बायोडीजल के अध्यक्ष ओम कुमार उर्फ मिथलेश कुमार , उदय यादव , प्रीतम कुमार सहित भाजपा जदयू के नेता थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *