स्वागत समारोह सह काव्य गोष्ठी का आयोजन,
मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व जगदंबी प्रसाद यादव के नाम रखने की मांग,
मुंगेर।
एकाशी गांधीपुर स्थित पुराने भाजपा प्रखंड कार्यालय में जगदम्बी प्रसाद यादव स्मृति प्रतिष्ठान व अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी परिषद् द्वारा स्वागत समारोह सह काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी थे। अध्यक्षता जगदम्बी प्रसाद यादव स्मृति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी अतर्राष्ट्रीय हिन्दी परिषद् सह भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र कुमार यादव ने की। मंच संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष राम दिलीप पासवान कर रहेे थे। विशिष्ट अतिथि मुंगेर विधायक प्रणव कुमार यादव, जिलाध्यक्ष राजेश जैन थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र कुमार यादव ने मुंगेर में अवस्थित होने वाल मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व जगदंबी प्रसाद यादव रखने; बरियारपुर के प्रखंड सह अंचल, थाना भवन के निर्माण के साथ पीएचसी भवन के निर्माण की बात रखी एवं ऋषि कुंड को पर्यटन केे रूप में विकसित करने का ज्ञापन भी दिया । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुंगेर जिला के विकास के लिए कोई कसर नहीं रहेगी। जिले में अवस्थित गर्म जल कुंड ऋषि कुंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराया जाएगा। प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन, थाना भवन एवं अस्पताल भवन सभी समीक्षा का हिस्सा बनेगा। मौके पर भाजपा मुंगेर जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह,अनिल चौधरी, राजेश कुमार सुबंधु, रजनीश चौधरी, अनुज कुमार, रमण सिंह, राजीव कुमार थे।
