सशस्त्र सीमा बल ने चलाया वृक्षारोपण अभियान,
हवेली खड़गपुर।16 वाहिनी एफ सशस्त्र सीमा बल के जवानोंं ने हवेली खड़गपुर प्रखंड के छोटकी मधुबन , बनबर्षा आदि क्षेत्रों में वृक्षारोपण अभियान चलाया । अध्यक्षता सहायक कमांडेंट पंकज यादव ने की। संचालन इंस्पेक्टर राज रूप कर रहे थे। सहायक कमांडेंट श्री यादव ने कहा कि वृक्ष धरती का आभूषण है। इसे सजाना एवं सवारना हर मनुष्य का कर्तव्य है ।वृक्ष से पर्यावरण बैलेंस बना रहता है। इंस्पेक्टर राज रूप में कहा कि एसएसबी टीम के द्वारा हवेली खङगपुर परीक्षेत्र में हजारों पौधारोपण किया गया है। आज विशाल वृक्ष बन गया है । फलदार एवं छायादार पौधे में अमरूद, आमला, सारवान, पीपल आदि वृक्ष लगाया गया। आम लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर एसके लकर ,ए एस आई रोशन लाल ठाकुर, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार ,आशुतोष कुमार पांडे, वार्ड मेंबर सुरेश टूडू ,नरेश मुर्मु, शिक्षक सुरेश सरकार आदि थे।

सशस्त्र सीमा बल ने चलाया वृक्षारोपण अभियान,
442 Views