अपराधियों के विरुद्ध जिला पुलिस ने की तैयारी : पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्ष को दिए कई निर्देश, मुंगेर।पुलिस अधीक्षक जग्गू नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिले सभी थाना अध्यक्षों को मद्यनिषेध कानून के अंतर्गत पेंडिंग केसेस, गिरफ्तारी, शराब विनष्टीकरण, गाड़ी का राजसात, शराब भट्टी का हॉट स्पॉट, शराब भट्टी संचालक के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही, होम डिलीवरी के विरुद्ध कार्रवाई करने; एससी एसटी कांड में पर्यवेक्षण की गति तेज करने, शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, मुआवजा का प्रस्ताव शीघ्र भेजना सुनिश्चित करने; बलात्कार और पोक्सो एक्ट में दर्ज कांड में शीघ्र अनुसंधान करना, गिरप्तारी व मुआवजा का प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करने; नक्सल गतिविधियों पर नजर रखने एवं आसूचना संकलन कर के एसटीएफ एवं सीआरपीएफ के मदद से अभियान चलाने; वैश्विक महामारी कोविड को लेकर जारी गाइडलाइन के तहत सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। इसलिए गाइडलाइन का शतप्रतिशत पालन कराने; थानाध्यक्ष को सीसीटीएनएस प्रशिक्षण थाना में पदस्थापित कार्यपालक सहायक से लेने; गश्ती को प्रभावी तरीके से सुनिश्चित कराने; पंचायत चुनाव के मद्देनजर 107, सीएए प्रस्ताव भेजने एवं असमाजिक तत्व पर विशेष नजर रखने; हथियार निर्माण, भंडारण, तस्करी के खिलाफ अभियान चला कर सख्ती से कार्यवाही करने सहित नियमित रूप से वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है।
