बिजली का करंट लगने से युवक की मौत,
संग्रामपुर। प्रखंड क्षेत्र के बटसार गांव में अपने खेत की सिंचाई कर रहे एक युवक का बिजली के तार के संपर्क में आ जाने से मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बटसार गांव निवासी पांचू यादव उम्र 26 वर्ष पिता दामोदर यादव शनिवार को देर संध्या अपने खेत में सिंचाई कर रहा था। पांचू यादव का बिजली के तार से सीधा स्पर्श हो गया, जिससे उसके शरीर में करंट प्रवाहित हो गई और वही वह पानी से भरे खेत में गिर गया। इसके बाद आसपास के खेतों में मौजूद किसान वहां पहुंचे और आनन-फानन में उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल में मौजूद मृतक की मां एवं अन्य परिजनों के क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया। मृतक का भाई डब्लू यादव ने बताया कि मृतक पांचू यादव, दामोदर यादव के पांच पुत्र में सबसे छोटा था।
