जमालपुर प्रखंड के शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण : सिविल सर्जन मुंगेर।सिविल सर्जन ने बताया कि जमालपुर प्रखंड का शहरी क्षेत्र में करीब-करीब वैक्सीनेशन पूर्ण हो चुका है। निर्णय लिया गया है कि जमालपुर प्रखंड में अब मात्र 2 दिन वैक्सीनेशन और किया जाएगा। छूटे हुए जो भी लाभार्थी हैं, सोमवार एवं मंगलवार को अवश्य टीका लगा ले। संभावित संक्रमण से मुक्त हो जाये। वैसे व्यक्ति जिनका वैक्सीन जमालपुर शहरी क्षेत्र में नहीं हुआ है या अन्य किसी प्रकार की टीका से संबंधित समस्या या सूचना वह जिला कंट्रोल रूम 06344 228 442 में भी दे सकते हैं।

जमालपुर प्रखंड के शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण : सिविल सर्जन
728 Views