मनाई गई चन्द्रशेखर आजाद की 115 वी जयंती,
पैदल मार्च कर लोगो को दिया शहीद आजाद का संदेश,
धरहरा। ए आई डी एस ओ एवं ए आई डी वाई ओ के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम के गैर समझौतावादी विचार धारा के महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के 115 वी जयंती घटवारी गाँव में मनाई गई । कामरेड कामेश्वर रंजन एवं कामरेड सिकन्दर कुमार के संयुक्त तत्वाधान मे विधालय के बच्चो ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद के 115 वीं जयंती पर पुष्प अर्पित कर उनके देश भक्ति पर प्रकाश डाला । छात्र एवं छात्राएं मधुलता सिन्हा ,मधु कुमारी , खुशबु कुमारी ,मुस्कान कुमारी , सीमा कुमारी , छात्र आदित्य कुमार ,देवराज , हर्ष राज , नवनीत कुमार ,आयुष कुमार सहित दर्जनो लोगो ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद के पोस्टर को लेकर नक्सल प्रभावित आजीमगंज पंचायत के विभिन्न गांव में पैदल मार्च कर लोगो को शहीद चन्द्रशेखर आजाद के द्वारा देश के लिए कुर्बानी के विभिन्न पहलुओ को रेखांकित कर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद अमर रहे का नारा लगाया ।
