पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया अल्पसंख्यक गांव का दौरा,दी ईद उल अजहा की बधाइयां, तारापुर।ईद उल अजहा बकरीद के अंतिम दिन भारत सरकार के पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव तारापुर विधानसभा से राजद के पूर्व प्रत्याशी दिव्या प्रकाश के साथ मुस्लिम बहुल इलाके में लोगों से गले मिले और उन्हें त्योहार की बधाइयां दी। नेता द्वय गाजीपुर एवं लखनपुर गांव में जाकर मुहल्ले में लोगों से मिले । उन्हें त्यौहार की मुबारकबाद दी । मौके पर पूर्वमंत्री श्री यादव ने कहा कि यह त्यौहार बलिदान और त्याग का है। मुस्लिम भाइयों ने बखूबी मनाया एवं आपसी सौहार्द को कायम रखा। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं । पूर्व प्रत्याशी श्रीमती प्रकाश ने कहा कि हमने चुनाव के समय लोगों से वादा किया था की बहन बेटी बनकर लोगों के सुख-दुख में साथ रहूंगी। उस वादे को निभाते रहूंगी । लगातार तारापुर वासियों के साथ खड़ी रहूंगी। बाद में लौना पंचायत के राजद पंचायत अध्यक्ष कनक सागर सिंह के वैवाहिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। वर वधू को आशीर्वाद दिया । मौके पर राजद जिला अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह, रफीउज्जमा एजाज, इजहार, इम्तियाज, उमर, फारूक, इमरान, फिरदौसी, ओबेदुल्ला अंसारी, शाहनवाज सहित कार्यकर्ता थे।
