आस्था संग्रामपुर

बाबा बैजनाथ को जल चढ़ाने के लिए गंगाजल लेकर निकले कांवरिया,कहा अब संकल्प कर निकल चुके हैं आगे जाने बाबा, 

506 Views

बाबा बैजनाथ को जल चढ़ाने के लिए गंगाजल लेकर निकले कांवरिया,कहा अब संकल्प कर निकल चुके हैं आगे जाने बाबा,   संग्रामपुर। श्रावणी मेले की शुरुआत होने में महज 3 दिन का समय ही शेष रह गया है। विदित हो कि इस विश्व प्रसिद्ध  श्राणी मेले में देश विदेश के लगभग 50 लाख शिवभक्त सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा से जल भर कर पैदल 105 किमी की यात्रा पूरी कर बाबा धाम पहुंच कर बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ाते है। वर्ष 2020 की तरह इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण के कारण  झारखंड एवं बिहार सरकार द्वारा रोक लगा दी गई है। बाबजूद इसके जानकारी के अभाव के कारण कच्ची कांवरिया पथ पर कांवरियों के जत्थे को देखा जा रहा है। कच्ची कामरिया पथ पर जनकपुर गांव के पास कांवरियों के एक जत्थे को जो पश्चिम बंगाल के थे पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण को लेकर झारखंड स्थित बाबा बैजनाथ के मंदिर का पट बंद रखा गया है तथा जल लेकर बाबा धाम जा रहे कांवरियों को झारखंड बॉर्डर पर रोक दिया जा रहा है। इस पर कांग्रेस यात्रा में शामिल अंकुश एवं प्रियांशु ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण बाबा बैजनाथ के मंदिर का पट बंद रहेगा, यह तो पता था। यह पता नहीं था कि झारखंड सीमा पर ही कांवरियों को रोक दिया जाएगा। अगर इस बात की जानकारी पहले मिल गई होती तो कांवड़ यात्रा के लिए नहीं निकलते। अब तो बस संकल्प कर निकल चुके हैं। आगे बाबा जाने जहां पर सरकारी तौर पर रोका जाएगा वहीं बाबा के नाम से जल अर्पण कर लौट आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *