आस्था तारापुर

गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन ,स्वयं सेवको ने भग्वा ध्वज को गुरु मानकर की पूजन एवं अर्चना, 

552 Views

गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन ,स्वयं सेवको ने भग्वा ध्वज को गुरु मानकर की पूजन एवं अर्चना, 
 तारापुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संध के द्वारा तारापुर के संगत परिसर में गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया।  संचालन खंड कार्यवाह आनन्दी पंडित ने किया । सभी स्वयं सेवको के द्वारा भग्वा ध्वज को प्रणाम किया एवं उन्हे गुरु मानकर पूजन एवं अर्चना किया तत्पष्चात गुरुजी के तैलीय चित्र एवं भारतमाता के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि की गयी । इस उत्सव में सामाजिक सद्भाव के जिला संयोजक चन्द्रषेखर कुमार विष्णु ,कुटुम्ब प्रबोधन के जिला संयोजक चंदर सिंह राकेष,जिला बौद्यिक प्रमुख बच्चन कुमार चित्रकार,खंड सम्पर्क प्रमुख राम प्रकाष केषरी ,व्यवस्था प्रमुख विष्णु केषरी अवध किषोर गुप्ता ,संतोष कुमार ,बिमल कुमार ,गोपाल जायसवाल,मनोज कुमार,इन्द्रजीत कुमार,प्रणव कुमार,संजय कुमार,गोलु कुमार सहित दर्जनो स्वयं सेवक ने उपस्थित होकर गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में भाग लिया । इस मौके पर अपने 15 मिनट के बौद्यिक में चन्दर सिंह राकेष ने कहा कि आर एस एस विष्व की सबसे बडी संगठन हैं जो राष्ट्र हित का कार्य करती हैं । इस संगठन से जुडे लोगो के लिए राष्ट्र की सेवा से बडी कोई सेवा नही हैं । इन्होने कहा कि संध किसी कार्यक्रम के लिए कही से चंदा नही लेती हैं पुरे वर्ष जो भी कार्यक्रम होते हैं वह गुरु दक्षिणा में आयी राशि से की जाती हैं । गुरु दक्षिणा में स्वयं सेवक अपने हैसियत के अनुसार लिफापे में बंद कर भग्वा ध्वज के समक्ष समर्पण करते हैं जिन्हे राषि नही हैं वे एक पुष्प भी समर्पित कर सकते हैं । इन्होने आगे कहा कि आज देष संक्रमण काल से गुजर रहा हैं जिसमें संध के द्वारा लगाये जा रहे षाखा में किये जा रहे क्रिया कलाप से देषवासियो को काफी लाभ होता हैं इसलिए हम सभी अधिक से अधिक गांवो में संध के स्वयं सेवक षाखा लगाने का कार्य करे ताकि ष्षाखा में होने वाले व्यायाम एवं योग से आम लोगो के जीवन में कोरोना जैसी धातक एवं जानलेबा संक्रमण से बचाया जा सके ।यही करके हम भारत माता के ऋण से उऋण होते हुए गुरुजी को सपने को साकार कर सकते हैं ।कार्यक्रम का समापन गोपाल जायसवाल के गीत से किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *