मुंगेर के विकास के लिए हर पल संकल्पित रहे है सांसद : विक्की,
मुंगेर।युवा जदयू मुंगेर लोकसभा प्रभारी विक्की कुमार ने कहा कि मुंगेर के विकास के लिए हर पल सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह संकल्पित रहे है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जो बिहार को 15 साल तक जंगल राज बना कर रखा वो बिहार के विकास की बात करते है। बिहार की जनता समझदार है। अब विपक्ष के झांसे में नही आने वाली है। मुंगेर सांसद के ही विशेष प्रयास से मुंगेर को मेडिकल कॉलेज , विश्वविधालय, कृषि वानिकी , पोल्टेकनिक कॉलेज इंजिनियरिंग कॉलेज मुंगेर को ओक्सिजन प्लांट आदि बहुत मिला है। सांसद सिर्फ काम करने पर यकीन रखते है। विपक्ष को जानकारी होनी चाहिए कि मेडिकल कॉलेज के लिए तीन जगह जमीन चिन्हित की जा चुकी हैं, जिसमे संग्रामपुर, इंद्रुख, एवं बनाउधा मिल्किचक है। उसके बाद मुंगेर विश्वविधालय के लिए बनोधा, एवं जानकी नगर स्थित जमीन चिन्हित की जा चुकी है। सिर्फ अपनी पॉपुलर्टी बढ़ाने के लिये विपक्ष राजनीति कर रही है। पूरी दुनिया महामारी के दौर से गुजर रही हैं। अगर कोरोना काल के वजह से थोड़ा विलंब हो रहा है, नहीं तो अब तक काम चालू हो चुका होता । बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार बिहार के लोगो के हित के लिए काम कर रहे है और विपक्ष आपदा के समय में भी झूठी राजनीति करने में व्यस्त है। सांसद के विशेष प्रयास से है, मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा एन एच का काम हो रहा है। पूरे कोरोना काल में मुंगेर के सांसद पुरी जनता के लिए हर सहयोग के लिए हर समय खड़े रहे है।
472 Views