विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन,
संग्रामपुर (मुंगेर) केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने निवर्तमान ड्रग इंस्पेक्टर सुशील कुमार एवं अजय कुमार को विदाई दी । नव पदस्थापित औषधि निरीक्षक रमेश प्रेमी एवं शिव कुमार चौधरी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित आर्य विवाह भवन में आयोजित इस समारोह का संचालन केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला सचिव अभिषेक बॉबी ने किया। निवर्तमान औषधि निरीक्षक ने मुंगेर में अपने कार्यकाल को काफी संतोषजनक बताया एवं खासकर संग्रामपुर के दवा व्यवसायियों कि उन्होंने जमकर तारीफ की और उम्मीद जताई कि नए औषधि निरीक्षक के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। नए पदस्थापित औषधि निरीक्षक रमेश प्रेमी ने कहा कि आपके साथ प्रथम संपर्क में ही आपकी कार्यकुशलता से वाकिफ होने का अच्छा मौका मिला। उन्होंने हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। मौके एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरनाथ भगत,सचिव उमाकांत सिंह, राकेश कुमार रौशन उर्फ बमबम, ब्रह्मदेव केसरी, लक्ष्मी वैश्य, अरुण केसरी, वेद प्रकाश गुप्ता, विभास गुप्ता, बंटी गुप्ता, अनंत भगत, सागर भगत सहित दवा व्यवसायी थे।
