खास खबर मुंगेर

सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संचालित योजनाओं की जिला पदाधिकारी ने दी जानकारी

547 Views

सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संचालित योजनाओं की जिला पदाधिकारी ने दी जानकारी
 मुंगेर। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग से निम्नलिखित योजनाओं का संचालन किया जाता है : -इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में बीपीएल परिवार की विधवा महिला जिनकी आयु 40 वर्ष या इससे अधिक हो को प्रतिमाह 400/- रुपये पेंशन देने का प्रावधान है। इस योजना के अन्तर्गत आवेदक अपना विहित प्रपत्र में आवश्यक कागजात के साथ संबंधित प्रखंड कार्यालय स्थित लोक सेवा केन्द्र काउंटर पर आवेदन किया जा सकता है। विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, वोटर कार्ड की छायाप्रति, बीपीएल सूची, मृत्यु प्रमाण पत्र।लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत वैसी विधवा महिला जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो एवं वार्षिक आय 60,000/- रुपये या उससे कम हो को प्रतिमाह 400/- रुपये पेंशन देने का प्रावधान है। आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित प्रखंड कार्यालय स्थित लोक सेवा केन्द्र अकाउंट में जमा किया जा सकता है। विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, वोटर कार्ड की छायाप्रति, बीपीएल सूची/आय प्रमाण पत्र।जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत कुल 8529 पेंशनधारी को स्वीकृति प्रदान कर पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत कुल 9676 पेंशनधारी को स्वीकृति प्रदान कर पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *