डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में परिवर्तित किया जाएगा : डीआरएम, जमालपुर।रेलवे मॉडल स्टेशन जमालपुर पर यात्रियों को हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। जिससे स्टेशन परिसर में यात्रियों को हो रही परेशानियों को तत्काल दूर किया जा सके।मुंगेर स्टेशन के आसपास किए गए अवैध रूप से अतिक्रमण के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।उपरोक्त बातें डीआरएम यतेंद्र कुमार ने जमालपुर रेलवे स्टेशन पर प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि डीजल शेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां की जो भी समस्याएं उत्पन्न हो रही है, उसे तत्काल दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मालदा रेल मंडल के अंतर्गत जमालपुर में एकलौता इलेक्ट्रिक शेड होगा। इसके लिए धीरे-धीरे प्रयास किया जा रहा है। डीआरएम ने कहा कि जहां जहां डीजल शेड था उन अधिकांश क्षेत्रों में डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जमालपुर स्टेशन परिसर स्थित प्लेटफार्म नंबर 2 पर शौचालय एवं शेड की व्यवस्था जल्द की जाएगी। कोविड19 महामारी को लेकर स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए हो रहे निर्माण कार्य में थोड़ी परेशानियां हुई है। इसे भी जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने स्टेशन नंबर 1 पर स्तिथ बंद पड़े भोजनालय के बारे में कहा कि आईआरसीटीसी को पत्र प्रेषित किया गया है। बंद पड़े भोजनालय को जल्द चालू कर दिया जाएगा।पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 पर निर्माण किए गए लिफ्ट को जल्द ही यात्रियों के लिए चालू कर दिया जाएगा।
