एसडीओ ने किया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण,
संग्रामपुर। अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने संग्रामपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का ओचक निरीक्षण किया। उन्होंने विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही पदाधिकारियों का क्षमताबर्द्धन करते हुए योजना पंजी, रोकड़ पंजी ,प्रधानमंत्री आवास योजना,पेंशन योजना आदि की गहन छानबीन की। पंजी संधारित नहीं रहने पर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही नये प्रखंंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार को विकास कार्यो में तेजी लाने को कहा । साथ ही पंजी का विधिवत संधारण करने को कहा । अंचल कार्यालय के रोकड़ पंजी व अन्य दस्तावेजों का गहन निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने अंचल के लंबित कार्यो को शीघ्र निपटाने की बात कही। प्रखंड व अंचल कार्यालय की साफ-सफाई पर प्रसन्नता व्यक्त की। एसडीओ के निरीक्षण को लेकर प्रखंड, अंचल, मनरेगा कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर पर सभी कर्मी सहित डीसीएलआर आदित्व झा, बीडीओ अंजेश कुमार, सीओ स्नेहा सत्यम, पीओ नींबूलाल आदि थे।

एसडीओ ने किया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण,
471 Views